Bengaluru Murder: बेंगलुरु शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 36 वर्षीय राकेश राजेंद्र खेडेकर ने अपनी पत्नी गौरी अनिल साम्ब्रेकर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि हत्या आवेश में नहीं, बल्कि पूरी साजिश के तहत की गई थी.
झगड़े के बाद हत्या की प्लानिंग
बता दें कि राकेश और गौरी कुछ ही समय पहले मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे. दोनों अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे, लेकिन नौकरी छोड़ चुके थे. राकेश को एक नई टेक कंपनी में नौकरी मिल गई थी, जबकि गौरी नौकरी की तलाश में थी.
हत्या की रात -
क्या पत्नी को जिंदा सूटकेस में भरा गया?
शव ठिकाने लगाने की कोशिश, लेकिन हैंडल टूट गया
गौरी के भाई को फोन कर कबूली हत्या
मुंबई जाते वक्त राकेश ने गौरी के भाई गणेश साम्ब्रेकर को फोन किया और कहा, ''मैंने गौरी को मार दिया है, तुम जाकर देख लो.'' इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया. गणेश ने तुरंत महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने बेंगलुरु पुलिस को अलर्ट भेजा.
कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा राकेश?
हत्या का असली कारण क्या था?
पुलिस की अगली कार्रवाई
राकेश के डिस्चार्ज होते ही उसे बेंगलुरु लाकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही हत्या का मकसद साफ करने के लिए साइकोलॉजिकल टेस्ट हो सकता है. इसके बाद, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसका कस्टडी रिमांड लिया जाएगा.