menu-icon
India Daily

'कभी तो बाहर आएगा न...' मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कुणाल को दी खुली धमकी!

Kunal Kamra Comedy Controversy: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kunal Kamra Comedy Controversy

Kunal Kamra Comedy Controversy: मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कुणाल कामरा ने विवादित मजाक कर दिया था. इस पर कुणाल से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा था लेकिन उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था. इस विवाद को लेकर अब राज्य सरकार के मंत्रियों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे. उन्हें शिवसेना नहीं छोड़ेगी और ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर माफी नहीं मांगेंगे तो कभी तो बाहर आएगा न, कब तक छुपेगा. शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी. यहां देखें वीडियो- 

दी जाएगी गलत व्यवहार की सजा:

इसके अलावा गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा है कि कुणाल कामरा को उनके व्यवहार के लिए सजा दी जाएगी. हालांकि, कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है और उन्होंने कहा है कि मजाक खुद को एक्सप्रेस करने का एक तरीका है. 

शिवसेना नेता ने कहा कि अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के पीएम, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने जा रहे हैं, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं. हम कॉमेडी का मजा लेते हैं, लेकिन यह ऐसी कॉमेडी नहीं है जिसे महाराष्ट्र में बर्दाश्त किया जाएगा.