menu-icon
India Daily

Maratha Reservation: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक के घर में लगाई आग, दफ्तर और गाड़ियों में की तोड़फोड़

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगा दी है. इस घटना के बाद राज्य का सियासी पारा हाई है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Maratha Reservation: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक के घर में लगाई आग, दफ्तर और गाड़ियों में की तोड़फोड़

Maharashtra Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. मराठा आंदोलनकारियों ने सोमवार को बीड के माजलगांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी (Prakash Solanke) के घर में आग लगा दी. आंदोलनकारियों ने उनके दफ्तर और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने घर में जब आग लगाई उस वक्त विधायक अपने परिवार के साथ अंदर ही मौजूद थे.

संपत्ति को हुआ भारी नुकसान

घटना के बाद एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंकी ने बताया कि उनके घर पर मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने हमला कर दिया और फिर घर में आग लगा दी. जब हमला हुआ, तब वो घर के अंदर मौजूद थे. सौभाग्य से परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी इस हमले में घायल नहीं हुआ. सभी सुरक्षित हैं. आग के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.

 

मौजूद थी पुलिस

कहा जा रहा है कि आंदोलनकारियों ने जब विधायक के घर पर हमला किया, तब वहां पुलिस भी मौजूद थी. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रकाश सोलंकी अजित पवार गुट से संबंध रखते हैं और बीड की माजल गांव विधानसभा सीट से विधायक हैं. दरअसल, एनसीपी विधायक सोलंकी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें वो मराठा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. विधायक की टिप्पणी को लेकर आंदोलनकारी नाराज थे और उन्होंने विधायक के घर में आग लगा दी.

'गृह मंत्रालय क्या कर रहा है'

एनसीपी विधायक के घर पर हमले के बाद अब राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने इस हमले को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है. सुप्रिया सुले ने कहा, ''महाराष्ट्र में जो ट्रिपल ईंजन की सरकार है, ये उनकी विफलता है. एक विधायक का घर जलाया जाता है. गृह मंत्रालय क्या कर रहा है और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? ये उनकी जिम्मेदारी है.''

यह  भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर PDA यात्रा को किया रवाना, BJP पर साधा जमकर निशाना

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें