Maharashtra Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की आग अब तेजी से फैल रही है. गुस्साए मराठा प्रदर्शनकारी अब विधायकों के आवासों, दफ्तरों और व्यवसायों को निशाना बना रहे हैं. हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. आरक्षण की मांग कर रहे मराठा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं और विधायकों के आवास और दफ्तर को निशाना बना रहे हैं. बीड के माजल गांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री जयदत्तजी क्षीरसागर के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया है.
यही नहीं बीड विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप क्षीरसागर के घर को भी मराठा आंदोलनकारियों ने अपना निशाना बनाया है. उग्र प्रदर्शनकारी संदीप क्षीरसागर के घर में घुस गए और 5 से 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. गुस्साई भीड़ यहीं नहीं रुकी और विधायक के घर में भी आग लगा दी.
#WATCH | Maharashtra | Maratha reservation agitators set fire to the NCP office in Beed City earlier this evening. Later they also set residences of NCP MLA Sandeep Kshirsagar and state's former minister Jay Kshirsagar on fire. Details awaited. pic.twitter.com/TcXSTsyuWm
— ANI (@ANI) October 30, 2023
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उससे पता चलता है कि प्रदर्शनकारी अब आंदोलन को उग्र तरीके से आगे बढ़ाने पर आतुर हैं. मराठा आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार गुट के कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. इसके साथ ही एक विधायक के होटल को भी आग के हवाले कर दिया गया है.
बीड में लगा कर्फ्यू
प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बीड जिले में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीड जिला मुख्यालय और सभी तालुका दफ्तर के 5 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू अगले आदेश लागू रहेगा.
यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: हेमंत पाटिल के बाद अब BJP MLA लक्ष्मण पवार ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र