menu-icon
India Daily

Maharashtra News: घड़ी चोरी का शक; मदरसे के छात्र को मौलवी ने बेरहमी से पीटा, दूसरे छात्रों से भी थुकवाया और पिटवाया

Maharashtra madrasa viral video: छत्रपति संभाजी नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maharashtra madrasa viral video

Maharashtra madrasa viral video: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मदरसे के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र पर पास के एक दुकान से घड़ी चोरी करने का आरोप था. दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में छात्र को घड़ी चोरी करते हुए देखा गया, जिसके बाद मदरसे के मौलवी ने पहले छात्र को सेमी न्यूड कर उसकी पिटाई की. फिर छात्र के साथियों से उसके शरीर पर थूकवाया और पिटावाया भी.

मामला 4 फरवरी का बताया जा रहा है, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. बताया रहा है कि घटना छत्रपति संभाजी नगर के खुलताबाद इलाके के एक मदरसे की है. घटना के बारे में जानकारी के बाद पीड़ित छात्र के परिजन ने स्थानीय पुलिस में मदरसे के मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जामिया बुरहानुल उलूम मदरसे की है घटना

पीड़ित छात्र सूरत का रहने वाला बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र का एडमिशन जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में हुआ था. दुकान से घड़ी चुराने के बारे में जानकारी के बाद दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल में चोरी किया गया चोरी का सामान बरामद कर लिया गया. 

हालांकि, मामला गंभीर तब हो गया, जब  स्थिति ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब मदरसे के मौलवी मौलाना सैयद उमर अली ने घड़ी चुराने वाले छात्र की जमकर पिटाई कर दी. मौलवी ने पहले छात्र को सेमी न्यूड कर खुद पीटा और उसके बाद मदरसे के अन्य छात्रों से भी घड़ी चुराने वाले छात्र की न सिर्फ पिटाई कराई, बल्कि उसके शरीर पर उनसे थुकवाया भी.

छात्र की पिटाई की घटना भी मौके पर मौजूद किसी छात्र ने मोबाइल में कैद कर ली. अब छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया, जिसे पीड़ित के परिजन ने भी देख लिया. पीड़ित छात्र के परिजन ने मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कहा जा रहा है कि छात्र की पिटाई करने वाले अन्य छात्रों को समझाया गया है.