menu-icon
India Daily

आरोपी विशाल गावली ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाबालिग लड़की के रेप मामले में किया था गिरफ्तार

रविवार सुबह नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में  महाराष्ट्र के कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी विशाल गावली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vishal Gawli Dies By Suicide
Courtesy: Twitter

Vishal Gawli Dies By Suicide: रविवार सुबह नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में  महाराष्ट्र के कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी विशाल गावली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया. इस घटना की जानकारी खारघर पुलिस ने दी है और आगे जांच चल रही है. 

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि 35 वर्षीय विशाल गावली सुबह करीब 3.30 बजे जेल के शौचालय में लटका हुआ पाया गया. आरोपी विशाल ने  एक तौलिया का इस्तेमाल करके खुद को फांसी लगा ली. बाद में, जेल अधिकारियों को शव मिला. इसके बाद स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और पंचनामा (मौके का निरीक्षण) किया गया. अधिकारी ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल भेजा गया.

क्या है मामला?

विशाल गावली पर दिसंबर 2024 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया था. इस घटना ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया था और अपराधियों के लिए तुरंत और सख्त सजा की मांग की थी.  24 दिसंबर को  12 वर्षीय लड़की  कोलसेवाड़ी इलाके लापता हो गई थी और बाद में उसकी लाश  ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत पडघा के बापगांव गांव में पाई गई. 

विशाल गावली और पत्नी को किया गिरफ्तार

कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा की गई जांच में विशाल गावली और उसकी पत्नी साक्षी को फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, हत्या, सबूतों को गायब करने और भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

कल्याण पुलिस ने फरवरी में दंपति के खिलाफ 948 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया. पुलिस के एक बयान में पहले कहा गया था, 'विशाल गावली ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी, जबकि साक्षी ने उसे बापगांव में शव को फेंकने में मदद की.'