Maharashtra, Jharkhand Election Date: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग, झारखंड में दो फेज में चुनाव, रिजल्ट 23 नवंबर

Maharashtra, Jharkhand Election Date: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा. वहीं झारखंड में दो फेज में वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Social Media
Gyanendra Sharma

Maharashtra, Jharkhand Election Date: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया. महाराष्ट्र में एक फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. झारखंड में दो फेज में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. वहीं 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. झारखंड में 5 जनवरी 2025 को सदन का कार्यकाल खत्म होगा. 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.

यूपी की 9 सीट पर उपचुनाव

यूपी की बात करें तो जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित चुनावों में दो प्रमुख गठबंधनों - सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी-एसपी) के बीच मुकाबला होगा. 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया है. विपक्ष का दावा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के तहत महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

महा विकास अघाड़ी के नेताओं, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले ने 13 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और महायुति सरकार के खिलाफ "भ्रष्टाचार का आरोपपत्र" जारी किया, जिसमें कथित घोटालों, कुप्रबंधन और कानून-व्यवस्था में खामियों का ब्यौरा दिया गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड में भी गठबंधन आमने-सामने होंगे.सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत की उम्मीद है, क्योंकि एनडीए के विरोधी गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में लगभग क्लीन स्वीप कर दिया है. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घोषणा की है कि वे चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उन्हें भाजपा की "डबल इंजन सरकार" के खिलाफ जीत का भरोसा है. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने बताया कि झारखंड भाजपा का कोर ग्रुप आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक करेगा, जिसमें चर्चा होगी कि 81 सीटों पर पार्टी से कौन चुनाव लड़ेगा.