महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, 3:30 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा. दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. इलेक्शन कमीशन की दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस है. महाराष्ट्र में पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह सिंगल फेज में वोटिंग हो सकती है. वहीं झारखंड में पांच फेज में वोटिंग का ट्रेंड बरकरार रखा जा सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान हो सकता है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है.चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते में मतदान की घोषणा कर सकता है. मतों की गणना नवंबर के चौथे हफ्ते में सकती है.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीख का ऐलान आज
दरअसल महाराष्ट्र में 26 नवंबर को और झारखंड में 29 दिसंबर को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.
नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव संभव
दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाएगी. वहीं देव दीपावली भी नवंबर में है इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
पिछली बार के चुनाव की तारीख
बता दें कि पिछली बार महाराष्ट्र में 2019 में 21 अक्टूबर को एक ही फेज में सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चुनाव में करीब 61.4 फीसदी वोट पड़े थे. इसके साथ ही 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. वहीं झारखंड में साल 2019 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था.