menu-icon
India Daily

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान, बुधवार के दिन ही क्यों होंगे मतदान, EC ने बताई ये वजह

चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर यानी बुधवार को कराने के लेकर बयान दिया है.

Election Commission of Indi
Courtesy: X@PTI_News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान का इंतजार खत्म हो गया है. जहां मंगलवार (15 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. इस बीच मुख्य केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आखिर क्यों चुनाव की तारीख बुधवार के दिन ही तय की गई है.

दरअसल, चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,' वोटिंग का दिन बुधवार, 20 नवंबर जानबूझकर चुना गया है. उन्होंने कहा कि वोटिंग की तारीख को बुधवार को रखा है, जिससे कि लोग इसे अपने छुट्टियों के साथ न जोड़ें. क्योंकि, बुधवार के दिन शहरी वोटर्स की मतदान में कम रुचि के मामले को निपटाने का प्रयास किया गया है. 

जानिए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा?

बता दें कि, इससे पहले अक्सर देखा गया है कि जब मतदान की तारीख शुक्रवार या सोमवार को होती है, तो कई वोटर इसे शनिवार और रविवार के वीकेंड के साथ जोड़कर छुट्टियों का फायदा उठाते हैं और मतदान वाले दिन कहीं बाहर परिवार संग घूमने निकल जाते हैं. वहीं, बुधवार को मतदान रखने से छुट्टी लेने के लिए दो दिनों के बीच गैप आ जाता है, जिससे शहरी वोटर को घूमने की प्लानिंग करना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में चुनाव आयोग की इस पहल पर वोटर अब मतदान में शामिल हो सकेंगे.

BJP ने चुनाव आयोग से वीकेंड में मतदान न कराने कि अपील की 

हालांकि, चुनाव की घोषणा होने से कुछ दिनों पहले बीजेपी ने छुट्टी और वीकेंड के दिनों में चुनाव नहीं कराने की गुजारिश की थी. वहीं, बीजेपी की मांग थी कि मंगलवार, बुधवार या गुरुवार के दिन मतदान कराए जाएं.

EC ने को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने कहा, "झारखंड में दो चरण में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी.