menu-icon
India Daily

प्रयागराज महाकुंभ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में डर का माहौल

Tapti Ganga Express Stone Pelting: जलगांव के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव से यात्रियों में डर का माहौल है. बी6 कोच की खिड़की टूटी, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे यात्रियों ने सुरक्षा की मांग की है. रेलवे ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऐसी घटनाएं रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tapti Ganga Express Stone Pelting

Tapti Ganga Express Stone Pelting: रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई. रेलवे पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन बी6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. जलगांव रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने ट्विटर के जरिए इस घटना की जानकारी दी.

कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों ने बताया कि जलगांव स्टेशन से निकलने के 2-3 किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. इस घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल बन गया. उन्होंने रेलवे प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

यात्रियों ने शेयर किया वीडियो:

यात्रियों ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर रेलवे प्रशासन से मांग की कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सेफ्टी और पुख्ता किया जाए. पथराव जैसी घटनाएं न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रेलवे को निशाना बनाया गया हो. हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी रूट पर रेलवे ट्रैक टूटने की खबर आई थी. हालांकि, इसे समय रहते ठीक कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, ठाणे जिले में रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का टुकड़ा रखा गया था, जिससे इंजन टकरा गया. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. इसके अलावा कानपुर के शिवराजपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक एलपीजी सिलेंडर मिला था. हालांकि, सिलेंडर खाली था और समय रहते हटा दिया गया.

सुरक्षा पर सवाल: 

इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पथराव, ट्रैक टूटने और अन्य घटनाओं से यात्रियों की जान को बड़ा खतरा हो सकता है. रेलवे को इन समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना होगा जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.