menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में IAS का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ गिरफ्तार, इंफ्लुएंसर पर कार चढ़ाने का है आरोप, गाड़ी भी बरामद

फ्लुएंसर प्रिया सिंह पर कार चढ़ाने का आरोपी आईएएस का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी से उसकी लैंडरोवर कार भी बरामद कर ली गई है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Maharashtra, IAS, Ashwajit Gaikwad arrest, Priya Singh, Crime News, Maharashtra Hit and Run Case

हाइलाइट्स

  • ठाणे में 11 दिसंबर को झगड़े के बाद प्रिया सिंह पर हमले का था आरोप
  • प्रिया सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जानकारी, अस्पताल में है भर्ती

Maharashtra Hit and Run Case: महाराष्ट्र के चर्चित हिट एंड रन केस में एक घटनाक्रम सामने आया है. इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह पर कार चढ़ाने का आरोपी आईएएस का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी से उसकी लैंडरोवर कार भी बरामद कर ली गई है. केस को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इसकी जांच एसआईटी को सौंपी थी.

सोशल मीडिया पर शेयर किए थे अपनी चोटों के फोटो

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक जानकारी शेयर की थी. इसमें बताया था कि 11 दिसंबर को वह अपने बॉयफ्रेंस अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने के लिए गई थी. जहां झगड़े के बाद अश्वजीत ने उसे पीटा. इतना ही नहीं, आरोप है कि अश्वजीत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर कार चढ़ा दी, जिसके कारण उसके पैर की तीन हड्डियां टूट गई. उसके शरीर पर और भी जगह चोटों के निशान हैं. प्रिया फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. 

एक्शन में आई SIT, अब होगी मामले की जांच 

प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत की शिकायत करने पर पहले पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. प्रिया सिंह ने हाल ही में कहा था कि उन्हें पीएम मोदी और राज्य के सीएम शिंदे पर पूरा भरा है. आज इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. बताया गया है कि देर शाम एसआईटी ने कथित आरोपी अश्वजीत गायकवाड़, उसके दोस्त रोमिल और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लैंडरोवर को भी बरामद कर लिया है.