menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने के केस में बढ़ सकती हैं IAS के बेटे की मुश्किलें, SIT के हाथों में गई केस की जांच

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से बताया गया है कि मामले के संबंध में गायकवाड़ से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है और उसकी कार फिलहाल गायब है. आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गायकवाड़ का बेटा है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Maharashtra, hit and run Case, who is ashwajit gaikwad, who is priya singh

हाइलाइट्स

  • ठाणे पुलिस मामले में फोरेंसिक साक्ष्य और बयान जुटाने में लगी
  • प्रिया सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, तो गायकवाड़ ने किया खंडन

Maharashtra Hit and Run Case: महाराष्ट्र में 26 साल की प्रिया सिंह को पीटने और कार से कुचलने के मामले में अब आईएएस के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मामले के तूल पकड़ते ही सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने के आदेश गुए हैं. बताया गया है कि कथित आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र के एक आईएएस अधिकारी का बेटा है. 

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से बताया गया है कि मामले के संबंध में गायकवाड़ से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है और उसकी कार फिलहाल गायब है. आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गायकवाड़ का बेटा है. उसके साथ दो अन्य लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 

ठाणे पुलिस मामले में फोरेंसिक साक्ष्य और बयान जुटाने में लगी

ठाणे पुलिस इस मामले के संबंध में फोरेंसिक साक्ष्य और लोगों के बयान इकट्ठा कर रही है. 11 दिसंबर को सुबह करीब 4:30 बजे घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास ये वारदात हुई थी. उधर पीड़िता प्रिया सिंह ने कहा कि शनिवार को कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनसे एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की.

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वे मुझ पर किसी कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे. मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. प्रिया ने कहा कि जब उन्होंने कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए तो अधिकारी नाराज हो गए और चले गए। प्रिया ने कहा कि मुझे पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम पर पूरा भरोसा है. 

प्रिया सिंह ने क्या कहा?

प्रिया सिंह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर घटना के बारे में पोस्ट किया था. कहा था कि वह 11 दिसंबर को सुबह 4 बजे अश्वजीत से मिलने गई थीं. पारिवारिक समारोह के बाद उसने बुलाया. उसने देखा कि वह अजीब व्यवहार कर रहा था और उससे अकेले में बात करने को कहा.

प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे थप्पड़ मारा, मेरा गला दबाने की कोशिश की. इसके बाद मैंने उसे दूर धकेलने की कोशिश की. फिर उसने मेरा हाथ काटा, मुझे पीटा, मेरे बाल खींचे और अचानक उसके दोस्त ने मुझे जमीन पर गिरा दिया. 

उसने आगे कहा कि वह अपना फोन और अपना बैग लेने के लिए उसकी कार की ओर भागी और तभी अश्वजीत ने अपने ड्राइवर से उसे कुचलने के लिए कहा. अपनी चोटों के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा कि मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियां टूट गई हैं, इसका ऑपरेशन किया गया है. मेरे बाएं कंधे से लेकर कूल्हों तक मुझे गहरी चोटें आई हैं. मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकता.

आईएएस के बेटे ने आरोपों का किया खंडन 

सूत्रों ने बताया है कि गायकवाड़ ने प्रिया सिंह की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने पूरी घटना को पैसों की वसूली के लिए प्रयास बताया. सूत्रों के हवाले से कथित आरोपी ने कहा है कि जो कुछ भी चित्रित किया गया है वह सब झूठ है. वह (प्रिया सिंह) सिर्फ मेरी एक दोस्त है.