Champions Trophy 2025

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त कैंसर वैक्सीन

कैंसर की बीमारी आधुनिक जीवनशैली और बदलते खानपान की आदतों के कारण लगातार बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर रोकथाम और वैक्सीनेशन से इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है.

Social Media

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 14 साल तक के लड़कियों के लिए मुफ्त कैंसर वैक्सीन  देने का ऐलान किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.  कैंसर की बीमारी देश में काफी तेजी से बढ़ रही है. 

कैंसर की बीमारी आधुनिक जीवनशैली और बदलते खानपान की आदतों के कारण लगातार बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर रोकथाम और वैक्सीनेशन से इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह मुफ्त कैंसर टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को बचपन से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित करना है. यह योजना विशेष रूप से 0 से 14 साल की लड़कियों पर केंद्रित होगी, ताकि वे बड़े होने पर इस बीमारी के जोखिम से बच सकें.  मंत्रालय ने बताया कि यह अभियान पूरे महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. 

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे.