menu-icon
India Daily

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के नागरिको के परिवारों को सरकारी नौकरी और 50 लाख, CM देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

Pahalgam Attack: महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राज्य के 6 लोगों के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार मृतकों के परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी भी देगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maharashtra Government announced to give Rs 50 lakh each to families of 6 state natives killed in Pa
Courtesy: Social Media

Pahalgam Attack:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को घोषणा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राज्य के 6 नागरिकों के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दी जाएगी. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 6 लोग महाराष्ट्र के थे. 

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राज्य के 6 लोगों के परिवारों को हमारी सरकार 50-50 लाख रुपये देगी. उनके बच्चों की एजुकेशन का भी खर्च उठाएंगे. तथा मृतक के एक प्रत्यक्ष रिश्तेदार को परिवार के भरण-पोषण में सहायता के लिए सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी."

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा मंगलवार को स्टेट कैबिनेट की बैठक के दौरान की. इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान देगी. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी रोजगार की जरूरतों का भी ख्याल रखेगी.

जम्मू-कश्मीर सरकार देगी 10-10 लाख रुपये

जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और  हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था. 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा गया, "कोई भी धनराशि किसी अपने के जाने के दुख को नहीं कम कर सकती. लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है."

इसमें आगे जोड़ा गया, "पीड़ितों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही घायल हुए लोगों का अच्छे तरीके से इलाज किया जा रहा है."

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष पर्यटकों को मार दिया था. इस घटना के बाद से ही भारत सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड में है. इस आतंकी घटना के बाद 1960 में किए गए सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया है. इसके साथ अटारी चोक पोस्ट भी बंद कर दी गई है.