menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र: 207 हुई GBS मरीजों की संख्या, कोल्हापुर में महिला की मौत होने का संदेह

Maharashtra GBS Cases: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को दो नए मामले सामने आने के बाद कुल संदिग्ध और पुष्ट मामलों की संख्या 207 हो गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Maharashtra GBS Cases

Maharashtra GBS Cases: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को दो नए मामले सामने आने के बाद कुल संदिग्ध और पुष्ट मामलों की संख्या 207 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 180 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 20 मरीजों को गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

हालांकि, मृतकों की आधिकारिक संख्या अब भी आठ ही बताई जा रही है, लेकिन कोल्हापुर में एक महिला की संदिग्ध मौत ने चिंता बढ़ा दी है. कोल्हापुर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चांगिड तहसील की 60 वर्षीय महिला की 13 फरवरी को मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया, "उनके शरीर के निचले हिस्से में लकवे के लक्षण थे. पहले उनका इलाज चांगिड के एक स्थानीय अस्पताल में हुआ, फिर उन्हें कर्नाटक ले जाया गया. 11 फरवरी को उन्हें कोल्हापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई."

क्या है गुइलेन-बैरे सिंड्रोम?

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है. इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं, शरीर के हिस्से सुन्न हो जाते हैं और मरीज को निगलने या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.राज्य सरकार इस बीमारी के मामलों पर नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है.