menu-icon
India Daily

Maharashtra: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक में आग लगने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

Maharashtra Truck Fire: महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्वामीनारायण मंदिर के पास एक ट्रक में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Maharashtra: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक में आग लगने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

Maharashtra Truck Fire: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की जान चली गई. दर्दनाक हादसा स्वामीनारायण मंदिर के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब दूसरे वाहन से एक ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक में आग (Fire) लग गई. आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

राख हो गया ट्रक

पुणे पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि  पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक आग की चपेट में आ गया. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. ट्रक जलकर राख हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

 

दूसरे वाहन से हुई टक्कर

हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था. जब ट्रक स्वामीनारायण मंदिर चौक के पास पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और दूसरे वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई. ट्रक के केबिन में बैठे 6 लोगों में से चार की अंदर फंसने से जलकर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Today Top News: हमास ने इजरायल के शहरों पर दागे रॉकेट, समलैंगिक विवाह पर SC का फैसला आज

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें