मुंबई में अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक बना मौत का काल, सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों ने दम तोड़ा
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की टंकी से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर पांचों सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां मुंबई के नागपाड़ा स्थित गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय चार ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. दरअसल, यह घटना रविवार (9 मार्च) को हुई, जब मजदूरों को टंकी की सफाई के दौरान विषाक्त गैस के संपर्क में आने से सांस लेने में दिक्कत हुई.
हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) के कर्मचारियों ने मजदूरों को तुरंत सिविल अस्पताल, JJ हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही थी. जिसके चलते उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ठेका मजदूरों की मौत की वजह दम घुटने से हुई- BMC
इस मामले पर बृहन्मुंबई नगर निगम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ठेका मजदूरों की मौत की वजह दम घुटने से हुई है. फिलहाल, स्थानीय अधिकारियों ने हादसे के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल, मृतकों के बारे में जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.
घटना के बाद मामले की जांच-पड़ताल हुई शुरू
घटना के बाद अधिकारियों ने पानी की टंकी की सफाई प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी हैय. इधर, BMC ने भी मजदूरों की सुरक्षा और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है.