मुंबई के समंदर में धूं-धूं कर जल उठी नाव, वीडियो में देखें कितना भयानक था मंजर, कैसे 18 लोग बचाए गए?
आग लगने की जानकारी मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने तुरंत कार्रवाई की. इस दौरान नाव पर सवार सभी 18 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है.
महाराष्ट्र में स्थित रायगढ़ जिले के अलीबाग तट पर दर्दनाक घटना घटी है. जहां शुक्रवार (28 फरवरी) की सुबह 3 से 4 बजे के बीच, अलीबाग तट से लगभग 6 से 7 समुद्री मील दूर, राकेश गण की एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने तुरंत कार्रवाई की. नाव पर सवार सभी 18 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल, अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि समुद्री सुरक्षा एजेंसियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क कर दिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सखार अक्षी गांव के राकेश मारुति गण की नाव आग की चपेट में आ गई, जिससे मछली पकड़ने के जाल सहित इसकी 80 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गई. सौभाग्य से, नाव पर सवार सभी 18 नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि आग सुबह 3 से 4 बजे के बीच लगी, जो तट से लगभग छह से सात समुद्री मील दूर थी. हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मछुआरे, तटरक्षक बल और नौसेना की नावें सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं. ऐसे में कड़ी मशक्कत से जलती हुई नाव को किनारे के करीब लाया गया, जहां आग बुझाने का काम अभी भी जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण चालक दल के सदस्यों में दहशत फैल गई. हालांकि, स्थानीय लोगों के समय पर मदद मिलने से नाव को सुरक्षित निकालने में मदद मिली. अधिकारी फिलहाल आग के सही कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं.