menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में सबकुछ क्लियर: बीजेपी से CM, शिवसेना और एनसीपी को डिप्टी सीएम की कुर्सी

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बना सस्पेंस लगभग अब खत्म हो गया है. एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने इस मसले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम पद बीजेपी के खाते में गया है, जबकि शिवसेना और एनसीपी से डिप्टी सीएम होंगे. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Eknath Shinde
Courtesy: x

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान को अजित पवार ने खत्म कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी से के खाते में मुख्यमंत्री का पद गया है, जबकि शिवसेना और एनसीपी से एक-एक उपमुख्यमंत्री होंगे. अजित पवार ने बताया कि महायुति की दिल्ली में हुई बैठक में इसका निर्णय पहले ही हो चुका है. महाराष्ट्र में महायुति भाजपी सीएम के साथ सरकार बनाएगी. 

अजित पवार ने कहा कि सीएम पद को लेकर फैसला लेने में देरी पहली बार नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि साल 1999 में सरकार के गठन में एक महीने का समय लगा था. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. 132 सीटें जीतने के साथ ही भाजपा महाराष्ट्र के भीतर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण

अजित पवार से जब पूछा गया कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुख्यमंत्री और महायुति के अन्य दो दलों से दो डिप्टी सीएम होंगे. महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा. हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है. महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. 

दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे की तबीयत खराब

फिलहाल, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि 5 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण आजाद मैदान में होगा. फिलहाल मौजूदा समय में एकनाथ शिंदे अपने गांव चले गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है.