menu-icon
India Daily

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP की दूसरी लिस्ट जारी, जानें बाबा सिद्दीकी के बेटे कहां से लड़ेंगे इलेक्शन?

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. दूसरी लिस्ट में नवाब मलिक की बेटी और बाबा सिद्दीकी के बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है. एनसीपी की दूसरी लिस्ट में 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
NCP releases second list
Courtesy: ANI

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजीत पवार की एनसीपी ने शुक्रवार सुबह अपनी 7 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. अजीत पवार की पार्टी ने दो दिन पहले अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 38 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक का भी नाम है, जो अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे.

दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी आज ही मुंबई में एनसीपी में शामिल हुए. एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और कांग्रेस की सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी गई, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता और महा विकास अघाड़ी के नेता मेरे संपर्क में थे...लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था.

उन्होंने केहा कि उस मुश्किल समय में अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा जताया. मैं उनका आभारी हूं. ये मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें ये सीट फिर से जीतनी है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है. इसके लिए लड़ते हुए उनकी हत्या कर दी गई. उनका खून मेरी रगों में बहता है और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा और बांद्रा ईस्ट को रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. 

भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल भी एनसीपी में शामिल

एनसीपी में शामिल होने के बाद भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने कहा कि मैं आज हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर एनसीपी में शामिल हुआ हूं. इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी के खाते में जाने के कारण मुझे भाजपा से एनसीपी में जाना पड़ा. मैं इस्लामपुर सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतूंगा. 

भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल महाराष्ट्र चुनाव 2024 से पहले उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए. इसके अलावा, एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है. मैं अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का आभारी हूं कि उन्होंने इन कठिन समय में मुझ पर विश्वास किया. मुझे बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है, मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं निश्चित रूप से इस बार फिर बांद्रा ईस्ट से जीतूंगा.