menu-icon
India Daily

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत पर बोले संजय राउत- ये जनता का फैसला नहीं हो सकता

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में महायुति 221 सीटों पर आगे है, जबकि अघाड़ी केवल 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम जनता का फैसला नहीं है, बल्कि इसमें कुछ गड़बड़ी है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maharashtra Election Results 2024

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ताजा रुझान लगातार सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में महायुति की शानदार वापसी की खबरें सामने आ रही हैं. इनमें महायुति 221 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं, अघाड़ी केवल 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन पर शिवसेना का पहला रिस्पॉन्स सामने आया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह परिणाम जनता का निर्णय नहीं है, बल्कि इसमें कुछ गड़बड़ी है.

संजय राउत ने कहा है कि महायुति ने पूरी चुनावी मशीनरी को अपने कंट्रोल में कर लिया है जिससे ये प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता में बेईमानी नहीं है और यह समझना मुश्किल है कि शिंदे के सभी उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं. राउत ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह जनता का फैसला नहीं, बल्कि कुछ और मामला है."

संजय राउत ने आरोप लगाया कि महायुति के इस जीत के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा, "दो दिन पहले गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एक अरेस्ट वारंट निकला था. इसमें बीजेपी का नाम भी सामने आया था जिसमें 2 हजार करोड़ के रिश्वत मामले में बीजेपी की पोल खुल गई थी. इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह पूरा मामला रचा गया है. 

संजय राउत ने इस चुनावी परिणाम को देखते हुए कहा, "हम महाराष्ट्र की जनता का मन जानते हैं, और यह हो ही नहीं सकता कि इस तरह के नतीजे आएं." उन्होंने कहा कि "लाडकी बहन योजना" और अन्य योजनाओं के सवाल पर कहा कि यहां हर कोई 'लाडले' हैं, यह कोई आम चुनाव नहीं था, बल्कि इसमें कुछ खास बातें हैं.

राउत ने बीजेपी की इलेक्शन स्ट्रैटिजी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में मोदी और शाह ने विपक्ष को कमजोर करने के लिए यही किया था, इस बार वही स्ट्रैटजी महाराष्ट्र में अपनाई गई है." ऐसे में देखा जाए तो महाराष्ट्र चुनाव में आए ताजे रुझानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.