menu-icon
India Daily

'आराम से चलेगी केंद्र सरकार जब तक....' ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार?

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि एनडीए सरकार पांच साल तक आसानी से काम करेगी, उनके सामने कोई खतरा नहीं है. विपक्ष हमेशा झूठ फैलाती है. केंद्र में क्लियर मेजोरिटी है, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ajit Pawar
Courtesy: Social Media

Ajit Pawar: केंद्र की NDA सरकार को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. बहुमत के आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र में तो क्लियर तौर पर मेजोरिटी है.  उन्होंने कहा कि जब तक चंद्रबाबू नायडू, नीतिश कुमार, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान हैं तब तक पांच साल सरकार आराम से चलेगी. इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है. यह सब बातें उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहीं. 

विपक्ष का चुराया हुआ मैंडेट हे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो ऐसा ही बोलेंगे. विपक्ष ये क्यों बोलेगा सरकार ठीक से चल रही है?  उन्होंने कहा कि साल 2019 में शिवशेना और बीजेपी साथ-साथ चुनाव में आए थे और जीते भी थे. मतभेद होने के बाद उद्धव कांग्रेस के साथ आ गए. यह किसी ने नहीं सोचा था कि उद्धव कांग्रेस के साथ सरकार बना सकते हैं.

जमाना काफी बदल गया 

असली शिवसेना कौन है? के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं क्या बता सकता हूं? उद्धव बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं.   एकनाथ शिंदे कहते हैं कि आज बालासाहेब जिंदा होते तो कभी कांग्रेस के खिलाफ नहीं जाते. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए था. बालासाहेब की विचारधारा हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रही. तब का जमाना और था, अब का जमाना और है.

महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहते हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम महाराष्ट्र के विकास के लिए और काम करना चाहते हैं. हम कई योजनाएं लेकर आए हैं. यह चुनावी जुमला कतई नहीं है. हम बैलेंस करते हुए आगे जाना चाहते हैं. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से बजट लेना चाहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे चंद्रबाबू नायडू और नीतिश कुमार लेकर आए हैं. 

 


 

सम्बंधित खबर