menu-icon
India Daily

10 साल का था रिलेशनशिप, दोनों के बीच आया 'शक' ...और OYO होटल में खूनी खेल के साथ खत्म हुई एक प्रेम कहानी

मुंबई पुलिस ने होटल के उस कमरे को सील कर दिया है, जहां से वंदना का शव बरामद हुआ था. आरोपी ऋषभ को हिरासत में लेने के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि उसके पास आखिर से बंदूक आई. 

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
maharashtra Crime News, Crime News, Pune Crime News, Oyo Hotel

हाइलाइट्स

  • पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे वंदना और ऋषभ
  • वारदात के बाद भागा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, जांच शुरू

Maharashtra Crime News: प्यार में शक को कोई गुंजाइश नहीं होती है... अगर शक हो जाए तो तुरंत उसे खत्म कर दे, वरना यही शक नासूर बन जाता है और फिर खौफनाक तरीके से इसका अंत होता है. महाराष्ट्र के पुणे में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक प्रेमी ने अपनी आईटी पेशेवर प्रेमिका को ओयो होटल में ले जाकर और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है.

वारदात के बाद भागे आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि पुणे के एक होटल में आईटी पेशेवर वंदना द्विवेदी की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ के हिंजवडी इलाके के ओयो टाउन हाउस होटल में हुई. पुलिस ने बताया है कि आरोपी ऋषभ निगम को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि वंदना द्विवेदी हिंजवडी में एक नामी आईटी फर्म में काम करती थी और ऋषभ निगम उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है.

पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे वंदना और ऋषभ 

पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों एक दूसरे को पिछले 10 साल से जानते थे और रिलेशनशिप में थे. ऋषभ वंदना से मिलने पुणे आया था. दोनों ने हिंजवडी में एक ओयो होटल बुक किया था, जहां वे 25 जनवरी से रह रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ वंदना को मारने की योजना बनाकर ही पुणे आया था, क्योंकि उसे वंदना के चरित्र पर शक था. सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ को कथित तौर पर वंदना को गोली मारने के बाद शनिवार रात करीब 10 बजे होटल के कमरे से निकलते हुए देखा गया है. 

प्रेमिका की हत्या के बाद ऋषभ मुंबई भाग गया, लेकिन पुलिस ने सुरागकसी के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के उस कमरे को सील कर दिया है, जहां से वंदना का शव बरामद हुआ था. आरोपी ऋषभ को हिरासत में लेने के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि उसके पास आखिर से बंदूक आई.