menu-icon
India Daily

देवेंद्र फडणवीस बनेगें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बीजेपी कोर कमेटी का फैसला

Maharashtra CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी कोर कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम होंगे.  

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
DevendraFadnavis
Courtesy: x

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बीजेपी और महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. इस बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है. इसके साथ ही यह भी खबरें हैं कि एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए मनाया जा चुका है.

केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने बताया कि, "सभी दलों के नेताओं से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा." बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है, जिसमें पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.

फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात

इससे पहले, देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. यह मुलाकात महायुति गठबंधन में शीर्ष पद को लेकर चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. खास बात यह है कि चुनावों के बाद से यह पहली बार है जब फडणवीस और शिंदे के बीच मुलाकात हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने पर सहमति दे दी है, जो एक अप्रत्याशित कदम है. शिवसेना प्रमुख जो पहले फडणवीस के तहत उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार नहीं थे, अब उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं, और 5 दिसंबर को मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस, शिंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार शपथ ले सकते हैं.