menu-icon
India Daily

Maharashtra Politics: CM एकनाथ शिंदे बोले 'विपक्ष का आत्मविश्वास खत्म, टूट गया INDI गठबंधन'

Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन उससे पहले ही चुनावी बिसात बिछने लगी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि NDI गठबंधन टूट गया है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
eknath shinde

Maharashtra Politics: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यों में आए चुनावी नतीजों से साफ हो गया है कि जनता ने विपक्ष को उसकी जगह दिखा दी है. एकनाथ शिंदे ने कहा, ''विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करता था और कहता था कि मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है. तीन राज्यों की जनता ने उन्हें (विपक्ष) उनकी जगह दिखा दी है, इससे विपक्ष का आत्मविश्वास खत्म हो गया है. विपक्ष का INDI गठबंधन टूट गया है."

'INDI गठबंधन टूट गया'

 

मिलकर लड़ेंगे चुनाव 

इससे पहले हाल ही में एकनाथ शिंदे ने कहा था कि तीनों पार्टियां (BJP-शिवसेना-NCP अजित गुट) एक साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. हम महागठबंधन के रूप में ये चुनाव लड़ेंगे. सीएम शिंदे ने महाराष्ट्र में 45 सीटें जीतने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा का चुनाव भी हम साथ लड़ेंगे और जीतेंगे.

पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा 

बता दें कि महागठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार गुट वाली एनसीपी शामिल हैं. अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल भी कह चुके हैं कि हमने एनडीए के साथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया है.