menu-icon
India Daily

Nagpur Violence: 'कब्र से खोदकर निकालेंगे', फडणवीस ने नागपुर पुलिस पर हमला करने वालों को दी खुली चुनौती

नागपुर हिंसा की यह घटना सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है. सीएम फडणवीस के सख्त बयान और पुलिस की जांच यह संकेत देती है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से यह भी साफ होता है कि अफवाहें कितनी खतरनाक हो सकती हैं और समाज में अशांति फैला सकती हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Courtesy: X@CMOMaharashtra

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (19 मार्च) को नागपुर में हुई हिंसा के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया. इस दौरान फडणवीस ने विधानसभा सत्र के दौरान इसे एक सुनियोजित "साजिश" करार दिया और कहा, "हम उन्हें उनके कब्रों से निकालकर छोड़ेंगे नहीं, जो नागपुर में पुलिस पर हमला करने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री फडनवीस ने यह भी बताया कि कैसे एक हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. उन्होंने कहा, "करीब 80 लोगों की भीड़ पथराव में शामिल थी. एक पुलिस अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और तीन उप-आयुक्तों को पीटा गया. कुछ घरों को जानबूझकर निशाना बनाया गया और एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया." फडणवीस ने यह भी बताया कि इस हिंसा के फैलने में अफवाहों की भूमिका थी.

अफवाहों ने बढ़ाई हिंसा की चिंगारी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंसा एक धार्मिक प्रतीक को लेकर फैली अफवाहों के कारण भड़की.उन्होंने कहा, " किसी ने अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं. इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक प्री प्लॉन्ड हमला लगता है. ऐसे में किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी गई है.

नागपुर में हिंसा की कैसे हुई शुरुआत

नागपुर के चितनीस पार्क क्षेत्र में सोमवार को हिंसा भड़की, जब एक दाहिनी गुट के लोगों ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. इस दौरान अफवाहों के बाद पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके कारण हिंसा फैल गई.

सभी मुख्य संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

इसी बीच, नागपुर पुलिस ने एक प्रमुख संदिग्ध, फहीम शमिम खान को मंगलवार रात गिरफ्तार किया, जो कथित रूप से हिंसा के लिए कई जगहों पर लोगों को इकट्ठा कर रहा था. पुलिस ने बताया कि खान ने पहले लोगों से पुलिस स्टेशन के पास और फिर मस्जिद के पास इकट्ठा होने का कहा था. पुलिस नागपुर में भड़की हिंसा के घटना की जांच कर रही है.

5 लोगों को CCTV फुटेज के आधार पर किया अरेस्ट

नागपुर पुलिस के डीसीपी राहुल मदने ने कहा कि उन घरों की पहचान कर ली गई है, जहां से पुलिस पर पथराव किया गया था. "हमने उन घरों की पहचान कर ली है, अब उनकी तलाशी ली जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा,' अभी तक पांच लोगों को CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.