menu-icon
India Daily

'कानूनी कार्रवाई का सामना करें...,' CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में तय समय से ज्यादा रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी दी

महाराष्ट्र सरकार की यह कार्रवाई केंद्र सरकार के उस निर्देश के बाद शुरू हुई, जिसमें कहा गया कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. जबकि, मेडिकल वीजा वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (26 अप्रैल) को दोहराया कि वीजा रद्द होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह बयान पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के दो पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि, इस हमले में 26 पर्यटक, मारे गए थे. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है, जिनमें से 1,000 अल्पकालिक वीजा पर आए लोगों को निर्वासित किया जाएगा. इस कड़ी में महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने बताया कि लगभग 4,000 दीर्घकालिक वीजा धारक हो सकते हैं, जो काम और अन्य कारणों से राज्य में हैं. कदम ने कहा, "मेरे अनुमान के अनुसार, 4,000 दीर्घकालिक वीजा हो सकते हैं, जिनमें 1,000 सार्क वीजा शामिल हैं. ये लोग फिल्म के कामों, मेडिकल, पत्रकारिता और पर्सनल कारणों से आए हैं. यह कार्रवाई केंद्र सरकार के उस निर्देश के बाद शुरू हुई, जिसमें कहा गया कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. जबकि, मेडिकल वीजा वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे.

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने की संयुक्त कार्रवाई

दरअसल, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा है. जिस पर सीएम फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "हमने (भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की) सूची मांगी है, उनकी पहचान की जा रही है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी प्रदेश में अगले 48 घंटों से ज्यादा न रहे. अवैध रूप से रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

पीड़ित परिवारों से CM फड़नवीस ने की मुलाकात

शनिवार (26 अप्रैल) की दोपहर सीएम फडणवीस ने पुणे के कोंढवा में कौस्तुभ गनबोटे के घर जाकर उनकी पत्नी संगिता से मुलाकात की, जो हमले में जीवित बची थीं. उन्होंने करवे नगर में संतोष जगदाले के आवास पर उनकी बेटी असावरी और पत्नी प्रतिभा से भी बात की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी आज पुणे में पीड़ित परिवारों से मिलकर परिजनों से संवेदना जताई. बता दें कि, जगदाले और गनबोटे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों में शामिल थे.