menu-icon
India Daily

Maharashtra CMO: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले की धमकी देने वाला मैसेज व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से आया है जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maharashtra CM Devendra Fadnavis
Courtesy: Social Media

Maharashtra CMO: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले की धमकी देने वाला मैसेज व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से आया है जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है.

धमकी भरे मैसेज में खुद को 'मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव' बताने वाले एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

एकनाथ शिंदे को भी मिली थी जान से मारने की धमकी

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई के गोरेगांव पुलिस को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में एक अंजान व्यक्ति ने चेतावनी दी थी कि शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ा दिया जाएगा. राज्य सचिवालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी इसी तरह के धमकी भरे संदेश मिले थे.

शिंदे को भेजे गए धमकी भरे संदेश की जांच करने के बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि यह एक फर्जी ईमेल था.

मुंबई पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बुलढाणा पुलिस की मदद से 21 फरवरी को उपमुख्यमंत्री शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में मंगेश वायल जिसकी उम्र 35 साल है और अभय शिंगणे जो 22 साल का एक युवक है शामिल हैं. दोनों बुलढाणा जिले के देहुगांव राजा तालुका के देउलगांव माही के निवासी हैंय

गोरेगांव पुलिस स्टेशन को उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई था. गोरेगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (3), 351 (4) और 353 (2) के तहत FIR दर्ज की गई. धमकी भरे ईमेल के बाद भी उपमुख्यमंत्री शिंदे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में गए और बाद में अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए.