menu-icon
India Daily

Maharashtra Cabinet expansion: फडनवीस कैबिनेट में कई चौंकाने वाले नाम, दिग्गज नेताओं समेत कई नए चेहरों पर दांव

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. अब सीएम देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ले रहे हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार हो गया
Courtesy: X@ANI

Maharashtra Cabinet Expension: महाराष्‍ट्र में फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्‍तार शुरू हो चुका है. मंत्रियों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है. fइसके साथ ही बीजेपी ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास रखा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों का कार्यकाल सिर्फ ढाई साल का होगा. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम नागपुर में हो रहा है. बीजेपी के खाते से 20 विधायक मंत्री बनेंगे.

दरअसल, नागपुर में बीजेपी के साथ ही सहयोगी एनसीपी और शिवसेना के विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस कड़ी में महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता चंद्रकांत पाटील ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. पाटील पुणे कोथरुड से विधायक चुनकर आए हैं. जबकि, एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मुश्रीफ कोल्हापुर के कागल से विधायक चुनकर आए हैं.

चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली

इसके साथ ही बीजेपी विधायक राधाकृष्म विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली. पाटिल पहले भी मंत्री रह चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इसके बाद शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता दादा भुसे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि, मालेगांव बाहरी से पांच बार विधायक चुने गए. भुसे पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

गणेश नाईक को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मिली जगह  

वहीं, बीजेपी नेता गणेश नाईक को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जहां गणेश नाईक ठाणे के ऐरोली से छह बार विधायक चुने जा चुके हैं. इस कड़ी में शिवसेना एकनाथ शिंदे के कद्दावर नेता गुलाबराव पाटील को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है. जबकि, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को भी फड़नवीस सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है. जहां गिरीश महाजन ने शपथ ली है. बता दें कि, महाजन जलगांव के जामनेर से विधायक चुने गए हैं. 

अजित पवार के करीबी धनंजय मुंडे ने ली मंत्री पद की शपथ

इसके अलावा धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली. वह अजित पवार के करीबी माने जाते हैं, छत्रपति संभाजी नगर से विधायक चुने गए हैं. जबकि, संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली. वह शिवसेना खेमे से मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह दिग्रस सीट से चुने गए हैं. संजय बंजारा (ओबीसी) समाज से आते हैं. बता दें कि, राठौड़, एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं.  

अमीर विधायकों में से एक प्रभात लोढ़ा ने ली मंत्रीपद की शपथ

शिवसेना खेमे के नेता उदय सामंत ने मंत्री पद की शपथ ली है. उदय सामंत रत्नागिरि विधानसभा सीट से चुने गए हैं. जहां मंगल प्रभात लोढ़ा मंत्री पद की शपथ ली है. वे इस बार मालाबर हिल विधानसभा सीट से चुने गए हैं, जो पहले भी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने संस्कृत में पद की शपथ ली है. बता दें कि, प्रभात लोढ़ा मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. मंगल प्रभात सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. जिन्होंने मुंबई में अलग-अलग पदों पर काम किया है, अब उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  

पंकजा मुंडे और जयकुमार रावल ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य और बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है. इससे पहले भी मुंडे 2014 से 2019 तक मंत्री रह चुकी हैं. जयकुमार रावल ने मंत्रीपद की शपथ ली. वह राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, पहले भी मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है. फिलहाल, जयकुमार रावल शिन्दखेड़ा सीट से विधायक हैं. 

अतुल सावे और अशोक उइके ने मंत्री पद की शपथ ली

अतुल सावे और अशोक उइके ने फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. फिलहाल, अशोक उइके रालेगांव विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा आशीष शेलार ने मंत्री पद की शपथ ली है, बता दें कि, वह जय शाह के करीबी माने जाते हैं, फिलहाल, आशीष मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही शंभूराज देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली है, वह एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं, वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं, पहले भी मंत्री रह चुके हैं. वह वह पाटन से शिवसेना के टिकट परचुनाव जीते थे. जब शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बागवत की थी, तब से शंभूराज, एकनाथ शिंदे के साथ खड़े हुए हैं.  

NCP विधायक माणिकराव कोकाटे ने ली मंत्री पद की शपथ 

माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद की शपथ ली, वह एनसीपी कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. वह मराठा समुदाय के बड़े नेता हैं. वह नासिक की सिन्नर सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं. शिवेंद्र राजे भोसले ने मंत्री पद की शपथ ली. वह छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. वह 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे. शिवेंद्र सतारा सीट से विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा अदिति तटकरे ने मंत्री पद की शपथ ली, वह अजित पवार खेमे की नेता हैं. हालांकि, अदिति पहले भी मंत्री रह चुकी हैं, वह श्रीवर्धन सीट से विधायक चुनी गई हैं, अदिति, दिग्गज नेता सुनील तटकरे की बेटी हैं. इसके अलावा वे पहले उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.  

BJP खेमे के संजय सावकारे ने ली मंत्री पद की शपथ

इस दौरान संजय सावकारे ने मंत्री पद की शपथ ली है. सावकारे लगातार 2009 से चुनाव जीत रहे हैं. बता दें कि, सावकारे बीजेपी नेता हैं. वह भुसावल से लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं. नरहरि झिरवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. वह वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं. झिरवाल डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं. डिंडोरी सीट से विधायक हैं.  जयकुमार गोरे ने मंत्री पद की शपथ ली. सतारा जिले की मान सीट से विधायक चुने गए हैं.  संजय शिरसाट ने मंत्री पद की शपथ ली, वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. उनका औरंगाबाद पश्चिम से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने उद्धव गुट के राजू शिंदे को चुनाव में हराया था. हालांकि, शिरसाट मराठवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं.   

मराठा समुदाय के बड़े नेता प्रताप सरनाइक ने ली शपथ

प्रताप सरनाइक ने मंत्री पद की शपथ ली. वह मराठा समुदाय के बड़े नेता हैं, वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इसके अलावा भरत गोगावले ने मंत्री पद की शपथ ली. वह रायगढ़ जिले के महाड़ से विधायक चुने गए हैं. वह शिवसेना खेमे के नेता हैं. बताया जाता है कि भरत मराठा कुनबी समाज से ताल्लुक रखते हैं.