menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

BJP releases list of candidates for bye-election Legislative Council: महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maharashtra BJP releases list of candidates for bye-election Legislative Council
Courtesy: Social Media

BJP releases list of candidates for bye-election Legislative Council: BJP ने महाराष्ट्र विधान परिषद की आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा के उम्मीदवारों में संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे शामिल हैं. इन प्रमुख नेताओं को मैदान में उतारने का पार्टी का फैसला महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के उद्देश्य से है.

विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव होने हैं. यह उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह परिषद में अपनी प्रभावी उपस्थिति बनाए रखने के लिए जरूरी है.

किसे मिला मौका

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे को टिकट दिया है. 

चुनाव आयोग ने भी महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. ये रिक्तियां मौजूदा सदस्य के महाराष्ट्र विधान सभा में चुने जाने के कारण उत्पन्न हुई हैं. नियत तारीख के अनुसार, उम्मीदवारों को 17 मार्च, 2025 तक अपने नामांकन दाखिल करने होंगे. अगर आवश्यक हुआ, तो मतदान 27 मार्च, 2025 को होगा. वोटों की गिनती उसी दिन की जाएगी और परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

यह उपचुनाव BJP के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद में अपनी उपस्थिति बनाए रखने और राज्य में अपनी राजनीतिक ताकत को और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के उम्मीदवार जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आएगी, अपनी प्रचार गतिविधियां तेज करेंगे.

नामांकन दाखिल करने की समय सीमा नजदीक आने के साथ, राजनीतिक विशेषज्ञ इन उम्मीदवारों के बीच इस महत्वपूर्ण चुनाव को लेकर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.