Maharashtra BJP president Bawankule Chandrashekhar: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ऑडी ने सोमवार की सबह नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को कई बार टक्कर मारी गई, जिसके चलते कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
सीताबर्डी पुलिस थाने के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ऑडी कार ने सबसे पहले रात एक बजे शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए. कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य सवार रोनित चित्तमवार को पोलो कार सवार लोगों ने रोका. उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबुलडी पुलिस को सौंप दिया गया.
वहीं, इस घटना को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, जो लोग दोषी पाए जाएं, उन पर आरोप लगाए जाने चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए"
माझ्या मुलाच्या नावे ती गाडी आहे. या अपघाताची पोलिसांनी निष्पक्षपणे पूर्ण चौकशी करावी, कुणालाही वेगळा न्याय लावू नये. जे कुणी दोषी असतील त्यांच्यावर गुन्हे दाखल व्हावेत, त्यांच्यावर कारवाई व्हायला हवी. मी कुठल्याही पोलीस यंत्रणेशी बोललो नाही. न्याय सर्वांना सारखा असायला हवा मग… pic.twitter.com/EJuXHXOypd
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) September 9, 2024
सीताबर्डी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है. हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. आगे की जांच जारी है. ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं.