Maratha Reservation: हेमंत पाटिल के बाद अब BJP MLA लक्ष्मण पवार ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर विरोध तेज होता दिख रहा है. अब बीजेपी विधायक लक्ष्मण पवार ने भी इस्तीफा दे दिया है.
Maharashtra Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. अब मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) के समर्थन में मंत्री, सांसद और विधायक भी उतर आए हैं. रविवार को शिंदे गुट के हिंगोली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हेमंत पाटिल (Hemant Patil) ने इस्तीफा दिया था. अब बिड के गेवराई से बीजेपी विधायक लक्ष्मण पवार ने मराठा आंदोलन के समर्थन में अपने पद से देते इस्तीफा दे दिया है.
लक्ष्मण पवार ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
इस वजह से भड़के आंदोलनकारी
आंदोलनकारियों ने जब विधायक के घर पर हमला किया तब वहां पुलिस भी मौजूद थी. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रकाश सोलंकी अजित पवार गुट से संबंध रखते हैं और बीड की माजल गांव विधानसभा सीट से विधायक हैं. दरअसल, एनसीपी विधायक सोलंकी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें वो मराठा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. विधायक की टिप्पणी से आंदोलनकारी नाराज थे और उन्होंने उनके के घर में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक के घर में लगाई आग, दफ्तर और गाड़ियों में की तोड़फोड़