औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्ट्र की मस्जिद में हुआ बड़ा धमाका, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
ईद उल-फितर से एक दिन पहले महाराष्ट्र की बीड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रविवार सुबह एक मस्जिद में ब्लास्ट की खबर मिली है.
Blast At Mosque In Maharashtra: ईद उल-फितर से एक दिन पहले महाराष्ट्र की बीड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रविवार सुबह एक मस्जिद में ब्लास्ट की खबर मिली है. यह ब्लास्ट शख्स द्वारा रखी गई एक जिलेटिन रॉड के कारण हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. यह घटना रविवार सुबह करीब 2.30 बजे जियोराई तहसील के अर्ध मसला गांव की मस्जिद में हुआ.
ब्लास्ट के कारण मस्जिद का आंतरिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि दो को लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई है और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
प्रधान ने दी घटना की जानकारी
अधिकारियों के अनुसार, एक शख्स मस्जिद के पिछवले हिस्से में घुसा और जिलेटिन रॉड रख दी थी. इस जिलेटिन रॉड के कारण विस्फोट हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद गांव के प्रधान ने सुबह करीब 4 बजे पुलिस को जानकारी दी है. घटना की सूचना के बाद लिस अधीक्षक नवनीत कंवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के साथ बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और फोरेंसिक साइंस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी देते हुए बाताया कि घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों को लोगों अफवाह न फैलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
Also Read
- ओडिशा के कटक में हुआ बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, जानें जान-माल का कितना हुआ नुकसान?
- Sikandar X Review: कैसी है सलमान खान की सिकंदर? थिएटर में देखने से पहले यहां पढ़ें एक्स रिव्यू
- Myanmar Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी म्यांमार की धरती, अबकी बार इतनी स्पीड से हिली पृथ्वी