menu-icon
India Daily

Maharashtra Accident: ट्रक में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस, उड़े परखच्चे, 35 घायल, तीन की हालत नाजुक

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा इतना भयावह था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और यात्रियों में भय और अफरा-तफरी का माहौल छा गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maharashtra Accident
Courtesy: Social Media

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीर्थयात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया. शुक्रवार की सुबह तड़के, आंध्र प्रदेश से नासिक और शिरडी के पवित्र स्थलों की ओर जा रही एक 'देव दर्शन' तीर्थयात्रा बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में 35 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा इतना भयावह था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और यात्रियों में भय और अफरा-तफरी का माहौल छा गया.

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुलढाणा जिले के मलकापुर क्षेत्र में हुई, जब तीर्थयात्रियों से भरी बस तेज गति से एक खड़े ट्रक से टकरा गई. जानकारी के अनुसार, बस आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर नासिक और शिरडी के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर थी. हादसे के समय सुबह का अंधेरा था, जिसके कारण बस चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया. जांच में पता चला है कि ट्रक पर कोई चेतावनी संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं था, जिसके अभाव में चालक के लिए टक्कर से बचना असंभव हो गया.

हादसे में 35 श्रद्धालु घायल

हादसे की सूचना मिलते ही मलकापुर ग्रामीण पुलिस और आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. घायल श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर संदीप काले ने बताया, 'घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उनका गहन चिकित्सा उपचार किया जा रहा है.' बाकी घायलों का भी इलाज जारी है, और चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे घायलों को समय पर मदद मिल सकी. 

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दों को सामने लाता है. रात के समय सड़कों पर खड़े वाहनों के लिए चेतावनी संकेतकों का अभाव और सड़क नियमों का उल्लंघन ऐसी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है. इस घटना ने प्रशासन और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया है.