menu-icon
India Daily

पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा भारी, महाराष्ट्र में टंकी ढहने से 2 छात्रों की मौत

Water Tank Collapsed In Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि पालघर जिले के एक गांव में सोमवार को पानी की टंकी गिरने से 12 साल के दो बच्चों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Palghar students water tank collapse

Water Tank Collapsed In Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि पालघर जिले के एक गांव में सोमवार को पानी की टंकी गिरने से 12 साल के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सुखदंबा गांव में अपने स्कूल के पास तीन छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, तभी टंकी का स्लैब ढह गया.

इस हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है. इस दौरान दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि पानी की टंकी का निर्माण जल जीवन मिशन के तहत किया गया था. इस हादसे के बाद से इसकी क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इसमें मिलावट तो नहीं की गई है. 

लापरवाही के कारण हुई मौत: मृतक का भाई

जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें से एक हर्षदा पगी है जिसके भाई दीपक पगी ने कहा, "हमने अपने बच्चे को उन लोगों की लापरवाही के कारण खो दिया है, जिन्हें पीने का साफ पानी पेयजल उपलब्ध कराना था. यह महज एक दुर्घटना नहीं है, यह एक अपराध है. जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए." इस मामले को लेकर कासा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अविनाश मंडले ने मामला दर्ज कर लिया है.