Mahakumbh2025: महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अमृत स्नान के लिए आने की संभावना है. इस दौरान भीड़ को सुव्यवस्थित रखने और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन ने 'ऑपरेशन 11' के तहत एक विशेष रणनीति तैयार की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
वन-वे ट्रैफिक रूट रहेगा लागू
आपको बता दें कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए महाकुंभ क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा. प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू होगा, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
भीड़ नियंत्रण के लिए रणनीतिक मोड़ और चौराहे
टीकरमाफी मोड़, फाफामऊ पुल, पांटून पुलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर सीएपीएफ और पीएसी की विशेष तैनाती की गई है.
रेलवे स्टेशन और बस सेवा के लिए विशेष प्रबंध
कुंभ क्षेत्र में 56 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती
वहीं आपको बता दें कि कुंभ क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 56 क्विक रिस्पांस टीमें (QRT) और 15 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दस्ते तैनात किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर सीएपीएफ और पीएसी की निगरानी बढ़ाई गई है.
सुरक्षा और सुगम यातायात पर विशेष ध्यान
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 'ऑपरेशन 11' के तहत क्राउड मैनेजमेंट के इस विशेष प्लान का मुख्य उद्देश्य आस्था के इस महापर्व को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है.