Mahakumbh Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और ऐसे वीडियो आते रहेंगे जब तक महाकुंभ का मेला जारी रहेगा. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप भी इन वायरल वीडियो से जरूर रुबरू होंगे. इनमें से कुछ वीडियो में लोग महाकुंभ में बिजनेस करने के तरीके शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि लोग महाकुंभ में फोन चार्ज करके पैसा कमा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर क्या कमेंट्स किए हैं.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कैमरे से रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि महाकुंभ में एक लड़का बिना किसी पैसे के 1,000 रुपये प्रति घंटे कमा रहा है. यह लड़का एक घंटे के लिए चार्जिंग बोर्ड लगाता है जिससे 20 फोन चार्ज किए जा सकते हैं. वो हर फोन को चार्ज करने के लिए 50 रुपये लेता है, जिससे उसे एक घंटे में 1,000 रुपये मिलते हैं. वीडियो में यह भी बताया जाता है कि इसमें कोई रिस्क नहीं है और बिजली फ्री मिल रही है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर "malaram_yadav_alampur01" अकाउंट से पोस्ट किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया है, "महाकुंभ में कमाए एक दिन में लाखों." वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इसके बारे में अपना रिस्पॉन्स दिया है. एक यूजर ने लिखा, "भाई झूठ मत बोलो, हमने करवाया है, कोई पैसा नहीं लेता." दूसरे ने कहा, "फ्री का है, कोई पैसा नहीं है." वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे "फेक न्यूज" बताया. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि यह सब फ्री है और इसमें कोई पैसा नहीं लिया जाता.