प्रयागराज शहर के चारों तरफ गाड़ियों का अंबार लगा हुआ है. माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज महाजाम में फंसा हुआ है. शहर में हजारों वाहन फंसे हुए हैं. लोगों घंटो गाड़ियों में बिताने के लिए मजबूर हैं. भीड़ से मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं.सड़कें जाम हैं. गलियां जाम हैं. हाईवे जाम हैं. जो वीडियो वहां से आ रहे हैं वो अच्छे नहीं हैं. अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को घेरा है.
अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल. इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है. ये एक अति गंभीर स्थिति है.
प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर… pic.twitter.com/AwXVwOLPZP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2025
उन्होंने कहा कि जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए. अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं.
'रोड़ आरेस्ट' हुए लोग
प्रयागराज महाकुंभ आधे से ज्यादा बीत गया. अमृत स्नान हो चुके हैं फिर भी भीड़ कम नहीं हुई है. पिछले 3 दिनों में मेला में काफी भीड़ आई है. प्रशासन को भी इतनी भीड़ आने की उम्मीद नहीं थी. प्रयागराज के आसपास के जिलों जैसे, बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, सतना और रीवा के स्टेशन फुल हैं. यात्रियों को स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही.