Mahakumbh 2025 Train Cancelled: दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के अनुसार, 15159/15160 सारनाथ एक्सप्रेस 19 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक नहीं चलेगी. यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते अपने डेस्टिनेशन तक जाती है इसलिए इसे कैंसिल किए जाने से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. इस ट्रेन से हजारों यात्रियों ने प्रयागराज की यात्रा के लिए एडवांस टिकट बुक कराए थे. रेलवे ने कहा है कि जितने भी टिकट कैंसिल किए गए हैं उनके पैसे अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि प्रयागराज में महाशिवरात्रि के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
रेलवे ने सिर्फ सारनाथ एक्सप्रेस ही नहीं, बल्कि गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया है.
गाड़ी संख्या 55098/55097 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 23 फरवरी तक नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 फरवरी तक रद्द रहेगी.
रेलवे ने केवल ट्रेनों को कैंसिल ही नहीं किया है, बल्कि कुछ ट्रेनों के मार्गों में भी बदलाव किया गया है. जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब 28 फरवरी तक प्रयागराज होकर नहीं चलेगी. प्रयागराज झूंसी रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेनों का स्ट्रेस ज्यादा होने के कारण यह फैसला लिया गया है.