'सनातन धर्म का अपमान हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा...' जया बच्चन पर बरसे रविशंकर प्रसाद
महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को संसद में विपक्ष ने तीव्र विरोध जताया, मांग की कि घटना पर चर्चा हो और मृतकों की सही जानकारी दी जाए. इस बीच, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने षड्यंत्र की संभावना व्यक्त करते हुए सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने मांग की कि एक स्थगन प्रस्ताव लाकर महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की सही जानकारी दी जाए. विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे में षड्यंत्र की संभावना जताई.
उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच चल रही है और पूरा मामला सामने आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि यह हादसा किसने करवाया. भाजपा सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कुंभ और सनातन धर्म का नाम आता है, तो कुछ लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का अपमान हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा और हजारों सालों में लोग इसे कमजोर नहीं कर पाए हैं, तो कुछ लोग क्या कर सकते हैं.
जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे पर दिया बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे पर एक बेतुका बयान दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहाए गए थे, जिससे पानी दूषित हो गया. जया बच्चन ने यह भी कहा कि इस समय असल मुद्दों पर बात नहीं हो रही है. कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर करोड़ों लोग स्नान करने गए हैं, तो इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?
इस प्रकार महाकुंभ हादसे पर संसद में हुई बहस में दोनों पक्षों के अलग-अलग विचार सामने आए. विपक्ष ने हादसे की जांच की मांग की और सरकार पर सवाल उठाए, जबकि भाजपा ने इसकी जांच पर जोर दिया और सनातन धर्म का अपमान न सहने की बात