Mahakumbh 2025: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम 'महाकुंभ' का समापन हो गया था. पिछले 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं यहां डूबकी लगाने पहुंचे थे. योगी सरकार ने प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ आयोजित करने के लिए 7 हजार करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किया था. अब महाकुंभ का समापन होने के बाद सवाल उठ रहा है कि सरकार को इससे कितना फायदा हुआ है.
आजमगढ़ पहुंचे राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंब की वजह से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला था. वहीं, सरकार ने लगभग 7 हजार करोड़ रुपये इसमें खर्च किए थे. सरकार को महाकुंभ के जरिए साढे तीन लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि प्रतिपक्ष को सनातन का वैभव हजम नहीं हो रहा है. उनका मानना है कि सनातन भारत की ताकत है शक्ति है जिसे केवल भारत ने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकारा है. यह बात विपक्ष को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी है. जो चुनावी हिंदू और चुनावी सनातनी वे कुंभ नहीं जा पाए और कुछ गए तो उन्होंने अंधेरे में डुबकी लगाई ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.
महाकुंभ मेला 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं थीं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स जैसे की अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कई स्टार्स इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे. कोल्डप्ले के लीड सिंग क्रिस मार्टिन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगला कुंभ मेला 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित किया जाएगा. यह धार्मिक आयोजन नासिक से लगभग 38 किलोमीटर दूर त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया जाएगा. यह शहर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है, जो भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी है. यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर का भी घर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंभ मेला 2027 17 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा.