Delhi Assembly Elections 2025

Mahakumbh 2025: CM योगी का आज दौरा, सामने आया पूरा शेड्यूल, अलर्ट मूड में प्रशासन

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में लोगों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासन की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं. इसी को लेकर वह मंगलवार को महाकुंभ का निरीक्षण करने पहुंचेंगे, ताकि आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया जा सके.

SM

Mahakumbh Cm Yogi Visit: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ का दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

सीएम योगी का महाकुंभ दौरा: शेड्यूल जारी

वहीं मीडिया सेंटर द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी 2025 को प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे और पूजन-अर्चन करेंगे. उनका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

  • सुबह 10:10 बजे: सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे.
  • संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर: मुख्यमंत्री दर्शन और पूजन करेंगे.
  • डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर (सेक्टर-3): सीएम योगी यहां भ्रमण करेंगे.
  • त्रिवेणी संकुल: मुख्यमंत्री यहां का निरीक्षण करेंगे.
  • दोपहर 3:15 बजे: लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

अब तक कितने श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ?

बता दें कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. पूर्वानुमान के अनुसार, कुल 40 करोड़ से अधिक भक्तों के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह ऐतिहासिक आयोजन 26 फरवरी को संपन्न होगा.

सीएम योगी की पैनी नजर, लगातार समीक्षा बैठकें

वहीं बताते चले कि महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और व्यवस्था की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी सुबह 3:30 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक कर रहे थे. उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

महाकुंभ 2025 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • आयोजन स्थल: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
  • शुरुआत: 13 जनवरी 2025
  • समापन: 26 फरवरी 2025
  • अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालु: 35 करोड़+
  • अनुमानित श्रद्धालु संख्या: 40 करोड़+