Mahakumbh Train: महाकुंभ में भक्तों का जन सैलाब, ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, जानें किन ट्रेनों के बदले गए स्टेशन
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर से भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. प्रयागराज में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन अब हाल ही में राहत भरी खबर सामने आई है. जी हां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीड़ को देखते हुए अफसरों के साथ बैठक की है.
Mahakumbh Train: महाकुंभ मेला के पावन अवसर पर रेलवे प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. जी हां इसके अलावा कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन की एडवाइजरी जारी की गई है. इसी के साथ रेलवे की ओर से अपील की गई है कि यात्री ट्रेन की वर्तमान समय सारिणी के अनुसार ही अपना प्लान बनाएं.
भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे की वाराणसी डिवीजन के पीआरओ अशोक कुमार ने ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव की जानकारी बताई गई है. महाकुंभ में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. छपरा से 12 फरवरी को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन और नैनी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
जानें किन ट्रेनों के बदले गए स्टेशन
यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.40 बजे पहुंचकर 15.45 बजे छूटेगी. इसी के साथ गोरखपुर से 12 फरवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं., मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जाएगी. बलिया से 12 फरवरी को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जाएगी.
इसी के साथ आपको बता दें कि 11 और 12 फरवरी को चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस और 12, 13 फरवरी को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाए जाएंगे.
Also Read
- Manipur journalist Kidnapping Case: मणिपुर के पत्रकार का ‘अपहरण’, सशस्त्र समूह से माफी मांगने के बाद किया गया रिहा
- जम्मू-कश्मीर में LoC के पास आतंकियों ने किया बड़ा IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल
- Parliament Budget Session: यूपीए सरकार की दो अंकों में महंगाई अतीत की बात, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण