कॉमेडियन कुणाल कामरा, जो अपने हालिया यूट्यूब वीडियो ‘नया भारत’ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी के कारण विवादों में घिरे हुए हैं.इस बीच मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार, 28 मार्च को कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. उन पर एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'गद्दार' वाले मजाक को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. ये एफआईआर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, लेकिन तमिलनाडु के रहने वाले कामरा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैंडअप कॉमेडियन के वकील वी. सुरेश ने कामरा को उनके नए स्टैंड-अप वीडियो, नया भारत के रिलीज होने के बाद मिली कई मौत की धमकियों का हवाला देते हुए तत्काल राहत की मांग की. वीडियो में कामरा ने एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' (देशद्रोही) कहा था, जो शिवसेना के समर्थकों में भारी आक्रोश का कारण बना. इसके बाद, मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की और उन्हें 31 मार्च से पहले पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था.
मद्रास हाई कोर्ट में याचिका और सुरक्षा की मांग
कुणाल कामरा, जो तमिलनाडु के विलुप्पुरम में रहते हैं, उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया. उनकी याचिका की सुनवाई आज 28 मार्च को न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने की. कामरा ने अपनी याचिका में यह भी जिक्र किया कि उनके वीडियो के बाद से उन्हें सैकड़ों मौत की धमकियां मिल रही हैं.
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR हुई थी दर्ज
मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ धारा 353(1)(बी), 353(2) [सार्वजनिक उपद्रव] और 356(2) [मानहानि] के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, बाद में एफआईआर को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद, पुलिस ने उन्हें 31 मार्च तक पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन कामरा ने सात दिन का समय मांगा, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया.
इसके अलावा, महाराष्ट्र विधान परिषद ने भी कमरा के बयान को लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया है.
जानिए कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में क्या कहा?
दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में नया भारत कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान उन्होंने "दिल तो पागल है" के एक हिंदी गाने का इस्तेमाल करते हुए एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया, जिससे दर्शकों की हंसी छूट गई.