menu-icon
India Daily

महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर की ट्रक से जोरदार टक्कर, 7 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करने के बाद लौट रहे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे 30 पर सिहोरा के पास हुआ, जब एक टेम्पो ट्रैवलर का ट्रक से टकराव हुआ. मृतक सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. हादसे के कारणों की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करने के बाद लौट रहे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे 30 पर सिहोरा के पास हुआ, जब एक टेम्पो ट्रैवलर का ट्रक से टकराव हुआ. मृतक सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. हादसे के कारणों की जांच जारी है.

इन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और उसके बाद अपने घर की तरफ लौटते ये हादसा हुआ. बता दें कि ये त्रिवेणी संगम से स्नान करके लौट रहे थे. जबलपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की प्रक्रिया शुरू की.

महाकुंभ के दौरान पहले भी हो चुके हैं हादसे: 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का हादसा हुआ हो. सोमवार को भी आगरा से लौट रहे एक दंपत्ति की कार ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले ओडिशा के राउरकेला से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे जब उनकी कार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बस से टकरा गई.

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा, जब महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 9 फरवरी तक 44 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. सोमवार को 1.02 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिनमें 10 लाख कल्पवासी और 91.94 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल थे.