Madhya Pradesh Treasure: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ किले के पास गाववालों में खजाने की खोज का जुनून देखने को मिला. यह तब शुरू हुआ जब बॉलीवुड फिल्म 'छावा' देखने के बाद वहां के लोगों में यह अफवाह फैल गई कि किले के पास मुगलकाल का छिपा हुआ खजाना है.
'छावा' फिल्म, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था, ने लोगों के बीच इस धारणा को जन्म दिया कि असीरगढ़ किले में सोने के सिक्के और कुछ बहुमूल्य धातुएं दबी हो सकती हैं. फिल्म के प्रभाव के चलते यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैली और लोगों ने मेटल डिटेक्टर और फावड़ों के साथ खुदाई शुरू कर दी.
सोने के लालच में बड़ी संख्या में लोग खेतों में जमा हो गए. कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने सिक्के पाए हैं, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई. सोशल मीडिया पर खुदाई के वीडियो वायरल हो गए, जिससे और भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय किसानों ने अपनी जमीन को नुकसान पहुंचने पर नाराजगी जताई.
बढ़ती अराजकता को देखते हुए बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने कहा, 'हमें रिपोर्ट मिली है और जांच जारी है. यदि कोई अवैध खुदाई करता पकड़ा जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' गुरुवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ जा चुकी थी, लेकिन ताजा खुदाई के निशान वहां साफ नजर आ रहे थे.
फिल्म 'छावा' एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित थी, लेकिन इसकी कल्पनात्मक प्रस्तुति ने ग्रामीणों के बीच वास्तविकता और अफवाह के बीच की रेखा धुंधली कर दी. इस घटना से यह सीख मिलती है कि कैसे सिनेमा, लोककथाओं और अफवाहों के मेल से एक काल्पनिक कहानी भी लोगों को वास्तविक लगने लगती है.