menu-icon
India Daily

मध्यप्रदेश : कोहरे की वजह से हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर ही हो गई मौत

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 36 वर्षीय फूल सिंह पाल, 21 वर्षीय चंद्रशेखर पाल और 10 साल की बच्ची मानवी पाल के रूप में की गई है. हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Madhya Pradesh Three people died and two injured in a car accident due to fog in Panna

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ के पास हुआ, जहां कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी. हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची भी अपनी जान गंवा बैठी.

हादसा कैसे हुआ?

हादसे की जानकारी सामने आने के बाद बताया गया कि तेज रफ्तार से जा रही एक कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.कोहरे के कारण विजिविलिटी कम

पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) साईं कृष्ण एस थोटा ने इस हादसे के पीछे कोहरे को मुख्य कारण बताया. एसपी के मुताबिक, सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता लगभग न के बराबर थी, जिससे वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो गए. इस हादसे का शिकार हुई कार आंध्र प्रदेश की रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली थी और यह कटनी-पन्ना मार्ग पर चल रही थी.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतकों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है और घायलों का इलाज जारी है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)