Madhya Pradesh: राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा पर हुआ पथराव, लगानी पड़ी धारा 144
Stone pelting On Akshat Kalash Yatra: मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद होने की खबर सामने आ रही है. इस घटना में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Stone pelting On Akshat Kalash Yatra: मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. अक्षत कलश यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर पथराव किया गया है. हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर ने तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
शहर में पूरी तरह से शांति है- कलेक्टर
इस घटना के बाद अब शाजापुर के कलेक्टर रिजु बाफना का बयान सामने आया है. रिजु बाफना ने बताया कि शहर में पूरी तरह से शांति है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरोपियों के घरों को तोड़ा जाएगा
शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा पर पथराव के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और घटना में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर एक्शन की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों को समर्थन देने के लिए बीजेपी विधायक अरुण भीमावत भी वहां पहुंच और लोगों को भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के घरों को तोड़ा जाएगा.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जगह जगह अक्षत कलश यात्रा निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को शाजापुर में लोग अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे थे तो एक मस्जिद के पास लोगों ने यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान यात्रा पर पथराव होने की बात सामने आई है.