menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh: एक के बाद एक कुएं में कूदे 7 लोग, युवक को बचाने में सबने गंवाई जान

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक कुएं में 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. एक व्यक्ति कुएं में गिरने के बाद दूसरे लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जहरीली गैसों के कारण वे भी मारे गए. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Khandwa suffocation death
Courtesy: social media

Khandwa Suffocation Death: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावट गांव में एक बेहद दुखद घटना हुई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक युवक बोरवेल में गिर गया और उसे बचाने के लिए एक-एक कर सात अन्य लोग भी कूद पड़े. सभी लोग बोरवेल में फंस गए और दम घुटने से उनकी जान चली गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब गांव में गणगौर उत्सव की तैयारी चल रही थी. 

कोंडावट गांव इंदौर से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है और खंडवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है. पुलिस के मुताबिक, दोपहर में एक युवक बोरवेल में गिर गया क्योंकि बोरवेल में बंधी रस्सी टूट गई थी. वह कीचड़ में डूबकर बाहर नहीं आया. इसे देखकर, एक-एक कर सात अन्य लोग भी उसे बचाने के लिए बोरवेल में कूद गए, लेकिन सभी की मौत हो गई.

SDERF की 15 लोगों की टीम

खंडवा के एसपी मनोज राय ने बताया कि यह आशंका है कि बोरवेल में जमी जहरीली गैसों के कारण यह घटना हुई. जब प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो 100 लोग रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. SDERF की 15 लोगों की टीम को घंटों की मेहनत के बाद उन लोगों तक पहुंचने में सफलता मिली.

खंडवा जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम

मरने वालों की पहचान राकेश, वासुदेव, अर्जुन, गजानंद, मोहन, अजय, शरण और अनिल के रूप में हुई है. इन सभी को खंडवा जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गांव से निकलने वाला नाला बोरवेल में गिरता है, जिससे समय के साथ बोरवेल दलदल में बदल गया था. यही कारण था कि बोरवेल में जहरीली गैसें बन गईं और इनकी वजह से दम घुटने से मौत हो गई. कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि हर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.