Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों अमरकंटक के दौरे पर हैं. शिवराज ने शनिवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता का संकल्प पूरा होने पर उन्हें जूते पहनाए. कार्यकर्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती तब तक वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. शिवराज ने कार्यकर्ता को गले लगाते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई और संकल्प पूरा होने पर पुरी को जूते पहनाए हैं. ऐसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता पर बीजेपी को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे. रामदास जी को प्रणाम करता हूं.
#WATCH अनूपपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहनाकर अपना संकल्प पूरा कराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2023
रामदास पुरी ने पिछले 6 साल से जूते-चप्पल नहीं पहने थे। उन्होंने 2017-18 में प्रतिज्ञा की थी कि जब तक दोबारा भाजपा की सरकार नहीं… pic.twitter.com/32jkVnzI4d
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प तहत अमरकंटक में आम का पौधा लगाया. खास बात ये है कि चौहान ने 19 फरवरी 2021 को यहीं शंभू धारा पर ही पहला पौधा लगाया था, वो पौधा सुरक्षित है और बढ़ रहा है. करीब पौने तीन साल पहले रौपे गए पौधे के पास ही शुक्रवार को पूर्व सीएम ने आम का पौधा लगाया. शिवराद ने फरवरी 2021 को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वप्रथम रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था. उसी संकल्प के तहत पूर्व सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधा लगाते आ रहें हैं.