menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh: पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास को पहनाए जूते, पूरा हुआ संकल्प...देखें VIDEO

Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
shivraj singh chauhan

हाइलाइट्स

  • शिवराज ने कार्यकर्ता को पहनाए जूते
  • कार्यकर्ताओं को बताया बीजेपी की पूंजी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों अमरकंटक के दौरे पर हैं. शिवराज ने शनिवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता का संकल्प पूरा होने पर उन्हें जूते पहनाए. कार्यकर्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती तब तक वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. शिवराज ने कार्यकर्ता को गले लगाते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है. 

रामदास का संकल्प 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई और संकल्प पूरा होने पर पुरी को जूते पहनाए हैं. ऐसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता पर बीजेपी को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे. रामदास जी को प्रणाम करता हूं.

 

अपने संकल्प पर कायम हैं शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प तहत अमरकंटक में आम का पौधा लगाया. खास बात ये है कि चौहान ने 19 फरवरी 2021 को यहीं शंभू धारा पर ही पहला पौधा लगाया था, वो पौधा सुरक्षित है और बढ़ रहा है. करीब पौने तीन साल पहले रौपे गए पौधे के पास ही शुक्रवार को पूर्व सीएम ने आम का पौधा लगाया. शिवराद ने फरवरी 2021 को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वप्रथम रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था. उसी संकल्प के तहत पूर्व सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधा लगाते आ रहें हैं.